भारतीय नौसेना में शामिल हुई INS खंडेरी,राजनाथ बोले- कुछ लोगों की हरकतें नापाक
- आईएनएस खंडेरी नौसेना में शामिल हुई
- पाकिस्तान को बड़ा झटका देने में सक्षम
- राजनाथ बोले - नहीं होने देंगे 26/11 जैसी साजिश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। समंदर में भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ी है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में शानिवार को मुंबई के नेवल डॉक पर हुए कार्यक्रम में आईएनएस खंडेरी पनडुब्बी को नौसेना में शामिल किया है। आईएनएस खंडेरी भारत की दूसरी स्कार्पियन वर्ग की मारक पनडुब्बी है। इसे पी-17 शिवालिक वर्ग के युद्धपोत के साथ शामिल किया गया है। आईएनएस खंडेरी में 40 से 45 दिनों तक सफर करने की क्षमता है। रक्षामंत्री राजनाथ ने इसे हरी झंडी दिखाई।
#WATCH Defence Minister Rajnath Singh commissions the second Kalvari-class Submarine INS Khanderi pic.twitter.com/DVvLlwPgbk
— ANI (@ANI) September 28, 2019
आईएनएस खंडेरी नौसेना को सौंपने के बाद रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान को समझना चाहिए कि आज हमारी सरकार के मजबूत संपल्प और आईएनएस खंडेरी जैसे पनडुब्बी के साथ नौसेना की क्षमता दोगुनी हो गई है। भारत उन्होंने बहुत बड़ा झटका देने में सक्षम हैं।"
Defence Minister Rajnath Singh at Commissioning of INS Khanderi in Mumbai: Pakistan should understand that today with strong resolve of our government and advancement in naval capacity with additions like INS Khanderi, we are capable of giving much bigger blow to it. pic.twitter.com/ShkY5sugxX
— ANI (@ANI) September 28, 2019
उन्होंने कहा कि आईएनएस खंडरी के कमीशन समारोह के अवसर पर यहां उपस्थित होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। खंडेरी नाम "स्वॉर्ड टूथ फिश" से प्रेरित है, जो समुद्र के तल के करीब पहुंचकर शिकार करने के लिए जानी जाने वाली एक घातक मछली है।
Defence Minister Rajnath Singh: I am very pleased to be present here on the occasion of the commissioning ceremony of INS Khanderi. The name Khanderi is inspired by the dreaded ‘Sword Tooth Fish,’ a deadly fish known to hunt whilst swimming close to the bottom of the ocean. https://t.co/MOdeVXnu6Y pic.twitter.com/ELUVMiRthK
— ANI (@ANI) September 28, 2019
रक्षामंत्री ने कश्मीर मुद्दे पर भी पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में हमारी सरकार जो प्रगतिशील कदम उठा रही हैं। उसे वैश्विक समर्थन मिल रहा है, लेकिन पाकिस्तान ने घर-घर जाकर कार्टून बनाने वालों के लिए सामग्री तैयार की है।
Defence Minister Rajnath Singh in Mumbai: The progressive steps we are taking in Jammu and Kashmir are receiving global support. But Pak has been going door to door creating content for cartoon makers pic.twitter.com/MLfi8MsZWS
— ANI (@ANI) September 28, 2019
उन्होंने आगे कहा, कुछ ऐसी ताकते हैं जिनकी हरकते नापाक है। वे साजिश रच रहे हैं कि समंदर के रास्ते मुंबई 26/11 जैसा एक और हमला भारत में कर सकें। उनके इरादे किसी भी सुरत में कामयाब नहीं होंगे।
#WATCH Defence Min Rajnath Singh: Kuch aisi taqatein hain jinki hasraten napak hain. Ve sazish rach rahe hain ki samandar ke raste Mumbai ke 26/11 jaisa ek aur speculated attack Bharat ke is coastal area mein kar saken. Lekin unke irade kisi bhi surat mein kamyab nahi honge. pic.twitter.com/ozxqeqKR9d
— ANI (@ANI) September 28, 2019
आईएनएस खंडेरी की खासियत :
- इसकी लंबाई लगभग 67.5 मीटर और चौड़ाई 12.3 मीटर है।
- आईएनएस खंडेरी समुद्र में 350 मीटर की गहराई तक गोता लगाने की क्षमता है।
- यह 12 हजार किमी की दूरी तक गहरे समुद्र में सफर कर सकती है।
- यह पनडुब्बी समुद्र के अंदर पानी में लगभग 20 मील और पानी के ऊपर 11 मील की रफ्तार से चलने में सक्षम है।
Created On :   28 Sept 2019 11:02 AM IST