देहरादून : मंदिर में चोरी की घटना का 7 घंटे में पदार्फाश
देहरादून, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)। राजपुर थाना पुलिस ने मंदिर में हुई चोरी की एक सनसनीखेज घटना का पदार्फाश मात्र 7 घंटे में कर दिया। इस सिलसिले में एक चोर को गिरफ्तार किया गया है। चोर के पास से माल भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने अगर लापरवाही बरती होती तो यह मामला लंबे समय तक नहीं खुल पाता क्योंकि वारदात को अंजाम देने के तुरंत बाद ही चोर नेपाल भागने की जुगत में था।
टेलीफोन पर बात करते हुए शुक्रवार को यह जानकारी आईएएनएस को देहरादून जिला पुलिस के एक अधिकारी ने दी। जानकारी के मुताबिक, थाना राजपुर इलाके में सहस्रधारा रोड पर मौजूद द्रोण गुफा मंदिर के पुजारी रविंद्र दत्त ने मंदिर में चोरी होने का केस दर्ज कराया था। चोरी मंदिर के ग्रिल को तोड़कर की गई थी। दर्ज मामले के मुताबिक रात के वक्त हुई चोरी की इस घटना में चोर मंदिर के दानपात्र में रखी चढ़ावे की राशि चुरा ले जाने में कामयाब रहा था।
घटना की जांच राजपुर थाना प्रभारी अशोक राठौड़ के नेतृत्व में गठित उप-निरीक्षक ताजवर सिंह नेगी, सिपाही रोबिन रमोला और कुंवर राणा की टीम के हवाले की गई थी। मामला चूंकि मंदिर में चोरी का था सो देहरादून जिला पुलिस के अधिकारी भी घटना के खुलासे को लेकर सजग हो गए थे।
पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने सात घंटे के अंदर ही घटना का पदार्फाश कर दिया। मामले का पदार्फाश कराने में सीसीटीवी फुटेज ने पुलिस की काफी मदद की। पुलिस ने मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर किरशाली चौक से सहस्रधारा हेलीपेड की तरफ जाने वाली सड़क के पास से आरोपी प्रकाश उर्फ टेक बहादुर थापा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के पास से मंदिर के दानपात्र से चोरी की हुई पूरी रकम भी बरामद कर ली। पुलिस को चोर के पास से एक खुखरी मिली है। यह खुखरी आरोपी वारदात का विरोध करने वाले के बदन में उतारने के लिए रखता था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दस साल से देहरादून में रहता है। कई साल से उसे नशे की लत लगी हुई है। एक साल पहले उसने कुछ अन्य चोरों के साथ मिलकर एक मोबाइल दुकान पर धावा बोला था।
दुकान से चोरी में हाथ लगे मोबाइल गिरोह ने नेपाल में ले जाकर बेच दिए थे। तब से आरोपी की तलाश राजपुर थाना पुलिस को थी। तीन महीने पहले ही आरोपी नेपाल से वापस देहरादून आया था। थाना प्रभारी राजपुर अशोक राठौड़ ने आईएएनएस को टेलीफोन पर शुक्रवार की रात बताया, आरोपी के खिलाफ राजपुर थाने में चोरी, शस्त्र अधिनियम के मामले दर्ज हैं। उसकी तलाश काफी समय से थी।
-- आईएएनएस
Created On :   28 Dec 2019 12:30 AM IST