देहरादून पुलिस का आधी रात को पब, बार-क्लबों पर छापा, जुर्माना भी ठोंका
देहरादून, 22 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आधी रात को पब, बार और क्लब में तेज आवाज में डीजे बजाने वालों की इन दिनों खैर नहीं है। तेज आवाज में डीजे बजने की शिकायत मिलते ही पुलिस छापा मार दे रही है। ऐसी ही एक शिकायत पर शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात देहरादून पुलिस ने राजपुर थाना इलाके में तीन जगहों पर कानफोड़ू आवाज में बजाए जा रहे डीजे को बंद कराने के लिए छापा मार दिया।
राजपुर थाने के प्रभारी अशोक राठौड़ ने रविवार को आईएएनएस को बताया, कई दिन से शिकायतें आ रही थीं कि देर रात जाखन स्थित कुछ पब, क्लब और बार में कानफोड़ू आवाज में डीजे बजाए जाते हैं, जिससे आसपास के लोगों का जीना हराम हो चुका है।
थाना प्रभारी ने आगे कहा, इन तमाम शिकायतों की पहले गोपनीय तरीके से पुष्टि की गई। जब शिकायतें सही मिलीं तो शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात पुलिस ने कैटमेन, क्युवी लॉज, द ग्रेट इंडियन पब, द स्पॉट और ब्लैक पर्ल पर छापा मार दिया। छापामार टीम में महिला पुलिस अधिकारियों को भी शामिल किया गया था। क्योंकि जिन स्थानों पर छापा मारा गया, वहां महिलाओं-लड़कियों की मौजूदगी की भी प्रबल संभावनाएं थीं।
राठौड़ ने ने कहा, छापे के दौरान दो जगहों पर कानून का उल्लंघन होते पाया गया। यह जगह थीं कैटमेन और क्यूवी लॉज। दोनों पर 10-10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। क्यूवी लॉज के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस अधिनियम 2017 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। दोनों पर ही छापे के दौरान ध्वनि प्रदूषण फैलाने का कानूनी मामला बनाया गया है।
Created On :   22 Sept 2019 9:00 PM IST