Delhi Polls 2020: 110 साल की उम्र में वोट करने को उत्साहित है कलितारा मंडल

Delhi Polls 2020: 110 साल की उम्र में वोट करने को उत्साहित है कलितारा मंडल
हाईलाइट
  • 147 ऐसे मतदाता हैं
  • जिनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है
  • कलितारा मंडल मतदान को लेकर काफी उत्सुक है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के लिए आज मतदान हो रहे हैं। चुनाव जीतने के लिए सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है। 70 विधानसभा सीटों पर कुल 1.47 करोड़ से अधिक लोग मतदान करेंगे। इन वोटरों में आज एक 110 साल की बुजुर्ग महिला भी मतदान करेंगी। कलितारा मंडल (Kalitara Mandal) दिल्ली चुनाव(Delhi Election) में वोटिंग करने के लिए काफी उत्साहित हैं। 

दिल्ली के सीआर पार्क में रहने वाली कलितारा मंडल का जन्म 1908 को अविभाजित भारत (आज बांग्लादेश) में हुआ था। उन्होंने कहा कि मुझे मतदान करने से काफी खुशी मिलती है। मैंने जब से वोटर आईडी कार्ड बनवाया है। तब से वोट कर रही हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि दिल्ली के सभी लोग मतदान करेंगे। 

Delhi Polls 2020 Voting LIVE: 70 सीटों पर सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान

बता दें चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 147 ऐसे मतदाता हैं, जिनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है। इनमें 68 पुरुष और 64 महिलाएं हैं। आयोग ने ऐसे वोटरों के लिए स्पेशल तैयारी की है। इन मतदाताओं को चुनाव आयोग की तरफ से पोलिंग बूथ पर लाया जाएगा और वोटिंग के बाद घर भी छोड़ा जाएगा। 

Created On :   8 Feb 2020 3:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story