दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव

delhi chief minister kejriwal corona positive
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव
रैली पड़ी भारी दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव
हाईलाइट
  • अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव

डिजिटल डेसेक, दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को जानकारी दी है वह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। हालांकि उन्होंने बताया कि उनमें अभी इसके हल्के लक्षण हैं।

केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, मैं कोरोना से संक्रमित पाया गया हूं। मुझमें इसके हल्के लक्षण हैं। मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है, जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को आइसोलेट करें और अपना टेस्ट करवाएं। देश में लगातार कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4099 नए मामले सामने आए जबकि एक की मौत हुई है। इसी के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14,58,220 हो गई है। कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 6.46 प्रतिशत हो गया है, जो पिछले सात महीनों में सबसे ज्यादा है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शहर में 18 मई को पॉजिटिविटी दर 6.89 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

राजधानी में अब तक ओमिक्रॉन के 351 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 57 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

 

आईएएनएस

Created On :   4 Jan 2022 4:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story