- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Delhi CM Health Update Arvind Kejriwal Not well Fever And Sore Throat Coronavirus test Meeting cancel
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली: खांसी-बुखार की शिकायत के बाद सीएम केजरीवाल का हुआ कोरोना टेस्ट
हाईलाइट
- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब
- हल्का बुखार और गले में खराश की शिकायत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब होने के बाद मंगलवार को उनका कोरोना टेस्ट हुआ। आज रात या बुधवार सुबह तक जांच रिपोर्ट आ सकती है। दरअसल रविवार से हल्का बुखार और गले में खराश की शिकायत के बाद सावधानी बरतते हुए उन्होंने सोमवार को खुद को आइसोलेट कर लिया था। जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली में कोरोना की स्थिति को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसके बाद उनकी तबीयत थोड़ी खराब हुई।
Delhi CM Arvind Kejriwal was complaining of fever and soar throat since yesterday, after which he isolated himself at his residence. He will undergo #COVID19 test tomorrow. He is also diabetic: AAP leader Sanjay Singh pic.twitter.com/9pF1CoJKEM
— ANI (@ANI) June 8, 2020
दिल्ली में कोरोना से अबतक 812 की मौत
गौरतलब है कि राजधानी में कोरोना के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सोमवार सुबह तक दिल्ली में करीब 29 हजार मामले हो चुके हैं। इनमें से 10 हजार 999 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 17 हजार 125 ममाले ऐक्टिव हैं। दिल्ली सरकार के मुताबिक 12 हजार 213 मरीजों को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है। यहां मरने वालों की संख्या 812 तक पहुंच चुकी है। यहां कोरोना हॉटस्पॉट्स की संख्या भी बढ़कर 169 हो गई है।
दिल्ली में अस्पतालों का बंटवारा
कल ही दिल्ली सरकार ने अस्पतालों का बंटवारा किया है। केजरीवाल सरकार ने फैसला लिया है कि, दिल्ली के अस्पताल चाहे सरकारी हों या प्राइवेट उनमें अब सिर्फ दिल्लीवालों का ही इलाज होगा। राजधानी में मौजूद सिर्फ केंद्र के अस्पतालों में ही दिल्ली से बाहरवालों का इलाज हो सकेगा।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: केजरीवाल सरकार के खिलाफ धरना दे रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पुलिस हिरासत में
दैनिक भास्कर हिंदी: होटल, बैंक्वेट हॉल बंद रहेंगे, दिल्ली से सटे राज्यों की सीमाएं खोली जाएंगी : केजरीवाल
दैनिक भास्कर हिंदी: केजरीवाल के निर्णय पर मायावती ने प्रश्नचिह्न् लगाए, बोली केंद्र दे दखल
दैनिक भास्कर हिंदी: केजरीवाल के निर्णय पर मायावती ने प्रश्नचिह्न् लगाए, बोली केंद्र दे दखल
दैनिक भास्कर हिंदी: होटल, बैंक्वेट हॉल बंद रहेंगे, दिल्ली से सटे राज्यों की सीमाएं खोली जाएंगी : केजरीवाल