दिल्ली: पंचर की दुकान का पता नहीं बता पाया तो बदमाशों ने बाइक से कुचल कर दी हत्या

Delhi: Could not tell the address of the puncture shop, then was crushed to death by a motorcycle
दिल्ली: पंचर की दुकान का पता नहीं बता पाया तो बदमाशों ने बाइक से कुचल कर दी हत्या
दिल्ली: पंचर की दुकान का पता नहीं बता पाया तो बदमाशों ने बाइक से कुचल कर दी हत्या

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिमी जिले के पंजाबी बाग इलाके में चार बदमाशों ने एक सब्जी विक्रेता की हत्या महज इसलिए कर दी क्योंकि युवक उन्हें पंचर वाले की दुकान का पता नहीं बता सका। वारदात को अंजाम पिता के सामने दिया गया। आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। युवक की हत्या मोटर साइकिल से कुचलकर की गई।

घटनाक्रम के मुताबिक, नवीन (38) पिता के साथ कल आजादपुर मंडी में सब्जी खरीदने जा रहा था। पंजाबी बाग फ्लाइओवर के पास पिता-पुत्र को दो मोटर साइकिल सवार मिल गए। दो मोटर साइकिल पर सवार चार युवकों ने पिता-पुत्र से पंचर जोड़ने वाले की दुकान का पता पूछा। दोनों ने जब कहा कि उन्हें नहीं मालूम, तो युवक चिढ़ गए।

इसी बात पर चारों युवकों ने पहले तो नवीन को जमीन पर गिरा दिया। उसके बाद उनके ऊपर मोटर साइकिल चढ़ा दी। युवक तब तक मोटर साइकिल से नवीन को रौंदते रहे जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई।

 

Created On :   27 May 2020 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story