दिल्ली : नौकरी जाने पर ड्राइवर ने की खुदखुशी

Delhi: Driver commits suicide after leaving job
दिल्ली : नौकरी जाने पर ड्राइवर ने की खुदखुशी
दिल्ली : नौकरी जाने पर ड्राइवर ने की खुदखुशी

नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। दक्षिण दिल्ली के तिगरी गांव में मंगलवार को एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने अपने डीडीए फ्लैट के रूम में फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली।

मृतक की पहचान अजित सिंह के रूप में हुई, वह पेशे से ड्राइवर था।

पुलिस ने मुताबिक मौके पर एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसमें मृतक ने लिखा है कि उसे नौकरी से निकाल दिया गया है, जिसके चलते वह आत्महत्या करने जा रहा है। मृतक की पत्नी की 2 साल पहले टीबी से मौत हो गई थी। उसके 4 बच्चे हैं और उसके पास 3 महीनों से नौकरी नहीं थी।

शव को एम्स मोर्चरी में रखा गया है, जहां कोरोना जांच के बाद उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, मामले को यू/एस 174 सीआरपीसी के तहत दर्ज किया गया है।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   26 Aug 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story