दिल्ली चुनाव : भाजपा के अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा के प्रचार करने पर रोक

Delhi elections: BJPs Anurag Thakur, Pravesh Verma banned from campaigning
दिल्ली चुनाव : भाजपा के अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा के प्रचार करने पर रोक
दिल्ली चुनाव : भाजपा के अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा के प्रचार करने पर रोक
हाईलाइट
  • दिल्ली चुनाव : भाजपा के अनुराग ठाकुर
  • प्रवेश वर्मा के प्रचार करने पर रोक

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। निर्वाचन आयोग (ईसी) ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रचारकों की सूची से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सांसद प्रवेश वर्मा को तत्काल हटाने का आदेश दे दिया।

ईसी ने आदर्श आचार संहिता तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 का उल्लंघन करने के मामले में वर्मा और ठाकुर को नोटिस भी भेजा है।

दिल्ली चुनाव कार्यालय ने मंगलवार को चुनाव आयोग को भाजपा के स्टार प्रचारकों -वर्मा और ठाकुर- द्वारा आदर्श आचार संहिता का संदिग्ध उल्लंघन किए जाने पर अपनी रिपोर्ट दाखिल की थी।

रिपोर्ट में वर्मा के शाहीन बाग पर बयान देने और धर्मस्थलों से संबंधित उनके ट्वीट के साथ-साथ एक जनसभा में ठाकुर के गोली मारो गद्दारों को बयान का उल्लेख किया गया था।

वर्मा ने कहा था कि राजधानी में लगभग 500 स्थानों पर सरकारी संपत्ति पर मस्जिद एवं कब्रिस्तान के साथ-साथ हॉस्पिटल और स्कूल बने हैं। उन्होंने कहा कि ये अवैध इमारतें दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए), दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और दिल्ली जल बोर्ड तथा अन्य सरकारी एजेंसियों की हैं।

Created On :   29 Jan 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story