दिल्ली : लिव-इन में रह रहे विदेशी युवक की हत्या

Delhi: Foreign man killed in live-in killed
दिल्ली : लिव-इन में रह रहे विदेशी युवक की हत्या
दिल्ली : लिव-इन में रह रहे विदेशी युवक की हत्या

नई दिल्ली, 10 सितम्बर (आईएएनएस)। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली जिले के अमर कॉलोनी इलाके में मंगलवार दोपहर मकान में एक विदेशी युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की हत्या गला काटकर की गई है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने आईएएनएस को बताया, युवक की उम्र 28 साल है। उसका नाम सुनील तमांग है। सुनील मूलत: नेपाल का रहने वाला था।

युवक लगभग एक साल से नेपाल की ही मूल निवासी लड़की के साथ लिव-इन में किराए के मकान में रह रहा था। सोमवार को सुनील की प्रेमिका दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा चली गई थी। मंगलवार दोपहर जब वह वापस कमरे पर लौटी, तो अंदर खून से लथपथ सुनील का शव पड़ा था।

संयुक्त पुलिस आयुक्त देवेंद्र चंद्र श्रीवास्तव ने बताया, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या का कारण फिलहाल पता नहीं चला है। युवक एक होटल में नौकरी करता था।

-- आईएएनएस

Created On :   10 Sept 2019 8:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story