दिल्ली के सीलमपुर में 4 मंजिला इमारत गिरी, 2 लोगों की मौत, 3 घायल
- मलबे में फंसे 6 लोगों को बचाव दल ने सुरक्षित बाहर निकाला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के सीलमपुर इलाके में बड़ा हादसा हो गया। सोमवार देर रात सीलमपुर में एक चार मंजिला इमारत गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। वहीं मलबे में कई लोग फंस गए थे, जिनमें से 6 लोगों को बचाव दल ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए देर रात तक राहत-बचाव कार्य जारी रहा। पुलिस और ऐंबुलेंस की टीमें भी मौके पर हैं।
Delhi: Two persons dead three injured after a four-storey building collapsed in Seelampur, last night. pic.twitter.com/lgFEjrW5dB
— ANI (@ANI) September 3, 2019
सीलमपुर विधानसभा में K ब्लॉक स्थित झुग्गियों में यह हादसा हुआ। जिसमें कुछ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
#UPDATE Delhi Police: Two people died three were injured in collapse of a four-storey building in Seelampur. https://t.co/E1k1M5VBNi pic.twitter.com/qrMbV7FHEI
— ANI (@ANI) September 2, 2019
स्थानीय लोगों के मुताबिक, इमारत बेहद कमजोर थी। लोगों का कहना है आस-पास बसे लोगों के मकान भी कमजोर हैं।
#UPDATE Delhi: Four-storey building collapses in Seelampur, several feared trapped. Rescue operation underway. https://t.co/4BxnExaQ0C pic.twitter.com/zrCg9B4POl
— ANI (@ANI) September 2, 2019
Created On :   3 Sept 2019 8:27 AM IST