दिल्ली : नेपाली पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत

Delhi: Nepali father-son dies in road accident
दिल्ली : नेपाली पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत
दिल्ली : नेपाली पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत

डिजिटल  डेस्क, नई दिल्ली। मध्य दिल्ली जिले में हुए एक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। घटना सोमवार रात की है। हादसे में मरने वाले पिता-पुत्र नेपाली मूल के थे। दोनों की मौत उस वक्त हुई जब वे साइकिल से सड़क पर जा रहे थे और एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि हादसे में मरने वालों का नाम हीरा और किशोर (10) है। किशोर हीरा का पुत्र था। सड़क हादसे के बाद दोनों को गंभीर हाल में पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, हीरा दिल्ली में पत्नी के साथ रहता था। जबकि हादसे का शिकार हुआ हीरा का बेटा किशोर नेपाल में किसी रिश्तेदार के साथ रह रहा था। किशोर कुछ दिन पहले ही माता-पिता के पास दिल्ली पहुंचा था। किशोर यहां दिवाली मनाने के लिए आया था।

जानकारी के मुताबिक, पिता-पुत्र की साइकिल को टक्कर मारने वाला कार चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ लापरवाही से हुई मौत का मामला दर्ज किया है। आरोपी कार चालक मौके से भागने में कामयाब रहा।

 

Created On :   29 Oct 2019 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story