दिल्ली : होटल की 10वीं मंजिल पर चढ़ा शख्स, उतारने की कोशिश में जुटी पुलिस-दमकल टीम (आईएएनएस एक्सक्लूसिव)
नई दिल्ली, 22 सितंबर 2019 (आईएएनएस)। अब से कुछ देर पहले पश्चिमी दिल्ली में होटल की 10वीं मंजिल पर एक आदमी चढ़ गया। इतनी ऊंचाई पर चढ़ने वाला कौन है और वह क्यों चढ़ा है, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है।
मौके पर मौजूद दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने आईएएनएस को नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया, 10वीं मंजिल पर मौजूद शख्स बार-बार नीचे कूदने की कोशिश कर रहा है। सूचना पाकर हमारी टीमें ऊंची सीढ़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गईं। जिस होटल की छत पर शख्स चढ़ा है, उसका नाम सिग्नेचर होटल है। सूचना करीब एक घंटे पहले ही दिल्ली दमकल कंट्रोल रूम के पास पहुंची थी।
सूचना पाते ही मौके पर इलाके की पुलिस भी पहुंच गई। बार-बार इतनी ऊंचाई से कूद पड़ने का इशारा कर रहे शख्स को मिन्नतें करके नीचे उतर आने की तमाम कोशिशें नाकाम हो चुकी हैं। उस तक पहुंचने के और भी कई रास्तों पर दमकल-पुलिस विभाग की टीमें विचार कर रही हैं, ताकि बिना किसी नुकसान के उसे सुरक्षित उतार कर नीचे लाया जा सके।
Created On :   22 Sept 2019 9:00 PM IST