दिल्ली पुलिस ने नोएडा में बेरोजगारों को ठगने का अड्डा पकड़ा

Delhi Police caught the thugs of the unemployed in Noida
दिल्ली पुलिस ने नोएडा में बेरोजगारों को ठगने का अड्डा पकड़ा
दिल्ली पुलिस ने नोएडा में बेरोजगारों को ठगने का अड्डा पकड़ा

नई दिल्ली, 23 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के नाम पर ठगता था। गिरोह ने ठगी का अड्डा दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के हाईटेक शहर नोएडा में बनाया हुआ था। यह गिरोह कॉल-सेंटर की आड़ लेकर ठगी का यह काला-कारोबार चला रहा था। पुलिस ने मास्टर-माइंड सहित पूरे गिरोह का ही भंडाफोड़ कर दिया है।

आईएएनएस को यह जानकारी दिल्ली पुलिस साइबर सेल यूनिट के डीसीपी अनयेश रॉय ने दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ठगों का नाम कुणाल सिंह, गौरव गुप्ता, विशाल तंवर, शशांक शेखर, शुभम और कल्पेंद्र सिंह राजपूत है। गिरोह का सरगना कुणाल सिंह है। कुणाल के खिलाफ पुणे में भी इसी तरह के मामले दर्ज हैं। कुछ साल पहले जेल से छूटकर आने के बाद उसने फिर ठगी का धंधा शुरू कर दिया था।

डीसीपी (साइबर सेल) ने बताया, इस गिरोह के खिलाफ ठगी की शिकायत एक महिला वकील ने कुछ समय पहले की थी। आरोपियों के कॉल सेंटर से 18 मोबाइल फोन, 13 कम्प्यूटर हार्ड-डिस्क, एक सर्वर, 12 हेड फोन, 4 लैपटॉप सहित जाली मुहरें, कई डेबिट कार्ड भी मिले हैं। पुलिस ने गिरोह के पांच बैंक खातों का भी पता लगाया है।

डीसीपी ने आगे कहा, यह गैंग एक ऑनलाइन चैनल की आड़ में भी बेरोजगारों को ठगने का धंधा कर रहा था।

Created On :   23 Sept 2019 9:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story