दिल्ली पुलिस के एएसआई की बीमारी से मौत

Delhi Polices ASI dies of illness
दिल्ली पुलिस के एएसआई की बीमारी से मौत
दिल्ली पुलिस के एएसआई की बीमारी से मौत

नई दिल्ली, 11 मई (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) की बीमारी से मौत हो गई। एएसआई का नाम एके बाबू (58) बताया जा रहा है। एके बाबू हौजखास पुलिस कालोनी में रह रहे थे।

डीसीपी दक्षिणी दिल्ली जिला अतुल कुमार ठाकुर के मुताबिक, एके बाबू मूलत: केरल के रहने वाले थे। उनका परिवार अभी भी केरल में ही है। हौजखास पुलिस कालोनी में वे अकेले रह रहे थे।

डीसीपी ने आगे कहा, एके बाबू अस्थमा के मरीज थे। उनका काफी समय से इलाज चल रहा था। राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भी उनका इलाज चल रहा था। सोमवार को उनका निधन हो गया। कोविड-19 का उनका टेस्ट कराया गया। रिपोर्ट निगेटिव आई है।

एएसआई एके बाबू फिलहाल दिल्ली पुलिस की सुरक्षा विंग में तैनात थे।

-- आईएएनएस

Created On :   11 May 2020 11:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story