दिल्ली स्पेशल सेल ने जफरुल इस्लाम को भेजा नोटिस, जल्द होगी पूछताछ

Delhi special cell sent notice to Zafarul Islam, will be questioned soon
दिल्ली स्पेशल सेल ने जफरुल इस्लाम को भेजा नोटिस, जल्द होगी पूछताछ
दिल्ली स्पेशल सेल ने जफरुल इस्लाम को भेजा नोटिस, जल्द होगी पूछताछ

नई दिल्ली , 15 जून (आईएएनएस)। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रविवार को नोटिस भेजकर पूछताछ में शमिल होने के लिये बुलाया है। हालांकि हाईकोर्ट ने जफरुल इस्लाम की गिरफ्तारी पर 22 जून तक रोक लगा रखी है, लेकिन दिल्ली स्पेशल सेल को पूछताछ करने की इजाजत दे दी है।

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम ने आईएएनएस को बताया, मुझे कल (रविवार) नोटिस दिया गया था। मैं इसका जवाब जरूर दूंगा।

अगले आने वाले कुछ दिनों में जफरुल इस्लाम को पूछताछ के सामना करना पड़ सकता है।

दरअसल जफरुल इस्लाम पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर विवादित और देश तोड़ने वाला बयान पोस्ट किया था। जिसके बाद स्पेशल सेल ने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए और 153ए के तहत मामला दर्ज किया गया था।

Created On :   15 Jun 2020 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story