दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में आज हैदराबाद एनकाउंटर मामले की सुनवाई

Delhi: Supreme Court Hearing on Hyderabad Police encounter case
दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में आज हैदराबाद एनकाउंटर मामले की सुनवाई
दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में आज हैदराबाद एनकाउंटर मामले की सुनवाई

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट आज (बुधवार) हैदराबाद में गैंगरेप और हत्या के आरोपियों के एनकाउंटर मामले पर सुनवाई करेगा। इस मामले को लेकर तीन वकीलों ने कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि एनकाउंटर में शामिल पुलिसवालों के खिलाफ FIR दर्ज हो और कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच करवाई जाए। इस याचिका में कमिश्नर वी सी सज्जनार के खिलाफ भी FIR की मांग की गई है।

कोर्ट में दायर याचिका के मुताबिक पुलिस की कार्रवाई तय नियमों और कोर्ट के आदेशों के खिलाफ थी। याचिका में कहा गया है कि मामले की निष्पक्ष जांच जरूरी है। बता दें कि हैदराबाद में पशु चिकित्सक (वेटनरी डॉक्टर) के साथ गैंगरेप और उसकी हत्या के चारों आरोपियों को चेट्टनपल्ली में शुक्रवार सुबह पुलिस के साथ एक कथित मुठभेड़ में मार गिराया था।

बता दें कि हैदराबाद के बाहरी इलाके शमशाबाद में 27 नवंबर की रात को चार ट्रक ड्राइवरों और क्लीनर ने मिलकर महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और पेट्रोल जलाकर मारने जैसे अपराध को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद से दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की मांग को लेकर देश भर में प्रदर्शन हो रहे थे।
 

Created On :   11 Dec 2019 2:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story