लॉकडाउन तोड़ने में दिल्ली अव्वल, 1 दिन में 3747 पर कार्रवाई

Delhi topped in lockdown break action at 3747 people in one day
लॉकडाउन तोड़ने में दिल्ली अव्वल, 1 दिन में 3747 पर कार्रवाई
लॉकडाउन तोड़ने में दिल्ली अव्वल, 1 दिन में 3747 पर कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना जैसी महामारी की चेन को तबाह करने के वास्ते लागू लॉकडाउन को तोड़ने में दिल्लीवालों का फिलहाल देश में शायद कोई सानी नहीं है। दिल्ली पुलिस ने एक ही दिन में ऐसे 3747 लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।

दिल्ली पुलिस प्रवक्ता एसीपी अनिल मित्तल ने शनिवार को आईएएनएस से कहा, ये आंकड़े शनिवार शाम पांच बजे तक के हैं। कुल 3747 लोगों के खिलाफ अलग-अलग कार्रवाई 65 दिल्ली पुलिस एक्ट के तहत किया गया है।

इसके अलावा 66 डीपी एक्ट के तहत 388 वाहनों को जब्त कर लिया गया ह यह वाहन स्वामी भी लॉकडाउन कानून का मजाक उड़ाते पकड़े गए थे, जबकि शनिवार को दिल्ली के अलग-अलग डीसीपी दफ्तरों में 858 लोगों को मूवमेंट पास जारी किए गए।

Created On :   4 April 2020 10:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story