दिल्ली हिंसा : अब तक 1647 गिरफ्तार, फरार ताहिर का सुराग नहीं

Delhi violence: 1647 arrested so far, no clue of absconding Tahir
दिल्ली हिंसा : अब तक 1647 गिरफ्तार, फरार ताहिर का सुराग नहीं
दिल्ली हिंसा : अब तक 1647 गिरफ्तार, फरार ताहिर का सुराग नहीं
हाईलाइट
  • दिल्ली हिंसा : अब तक 1647 गिरफ्तार
  • फरार ताहिर का सुराग नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में 24-25 फरवरी को भड़की हिंसा में दिल्ली पुलिस अपराध शाखा ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां करने में जुटी है। यह अलग बात है कि बुधवार तक यूं तो 1647 लोग गिरफ्तार और हिरासत में ले लिए गए, मगर मोस्ट वांटेड ताहिर हुसैन का दिल्ली पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी है।

दिल्ली पुलिस मुख्यालय द्वारा बुधवार देर रात इन आंकड़ों से संबंधित अधिकृत बयान जारी किया गया। जारी बयान के मुताबिक, हिंसा को लेकर अलग-अलग थानों में अब तक 531 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। इनमें से 47 मामले सिर्फ शस्त्र अधिनियम के हैं। जबकि गिरफ्तार होने वाले और हिरासत में लिए गए लोगों की संख्या 1647 पहुंच गई है।

हिंसा और खुफिया विभाग के सहायक सुरक्षा अधिकारी अंकित शर्मा हत्याकांड सहित कई मामलों में वांछित आम आदमी पार्टी का निगम पार्षद ताहिर हुसैन अभी तक गायब है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने यूपी के संभल से मंगलवार को शाहरुख खान की गिरफ्तारी के बाद दावा किया था कि ताहिर हुसैन की तलाश भी चल रही है। वह भी शीघ्र ही कानून के शिकंजे में होगा।

 

Created On :   5 March 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story