दिल्ली हिंसा : संतोषजनक आचरण पर आरोपी को मिली नियमित जमानत

Delhi violence: accused gets regular bail on satisfactory conduct
दिल्ली हिंसा : संतोषजनक आचरण पर आरोपी को मिली नियमित जमानत
दिल्ली हिंसा : संतोषजनक आचरण पर आरोपी को मिली नियमित जमानत
हाईलाइट
  • दिल्ली हिंसा : संतोषजनक आचरण पर आरोपी को मिली नियमित जमानत

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली हिंसा के एक 60 वर्षीय आरोपी व्यक्ति को अंतरिम जमानत अवधि के दौरान उसके आचरण को संतोषजनक पाते हुए कुछ शर्तो के अधीन नियमित जमानत दी है।

न्यायमूर्ति प्रतिभा एम. सिंह ने यह आदेश पारित किया। इससे पहले अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस.वी. राजू ने अदालत को सूचित किया, जांच अधिकारी की एक रिपोर्ट के अनुसार, अंतरिम जमानत अवधि के दौरान याचिकाकर्ता का आचरण संतोषजनक रहा है। उसने अपना और उनकी बेटी का मोबाइल नंबर आईओ को दिया है। उसने नियमित रूप से आईओ को रिपोर्ट करना जारी रखा है और वह उक्त अवधि के दौरान किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में लिप्त नहीं हुआ है।

याचिकाकर्ता शरीफ खान पर फरवरी 2020 में पूर्वोत्तर दिल्ली के खुरेजी खास इलाके में हुई हिंसा के दौरान गैरकानूनी सभा (भीड़ के रूप में एकत्रित होना) का सदस्य होने का आरोप है।

अदालत ने खान को दिल्ली छोड़कर नहीं जाने और अपने अपने परिवार के किसी सदस्य के मोबाइल फोन नंबर को आईओ को सौंपने के साथ ही हर दो दिन में उन्हें रिपोर्ट करने का निर्देश भी दिया है।

इसके साथ ही अगर जांच अधिकारी ने उसे किसी विशेष तिथि पर बुलाया, तो उसे उनके पास जाना पड़ेगा और अगर उसके मोबाइल नंबरों में कोई परिवर्तन होता है तो उसे तुरंत इसकी सूचना अधिकारी को देनी होगी।

अदालत ने कहा कि उसे आईओ को दिए गए अपने स्थायी पते पर ही रहना होगा और अधिकारी किसी भी समय इसकी पुष्टि भी कर सकता है। अदालत ने कहा कि अगर आरोपी के पते में कोई बदलाव होता है तो उसे तुरंत आईओ को सूचित करना होगा, जिसके बाद नए पते का भी सत्यापन किया जाएगा।

आरोपी का पासपोर्ट फिलहाल ट्रायल कोर्ट के पास ही रहेगा। हाईकोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता को पूरी तरह से जांच में सहयोग करना होगा।

याचिकाकर्ता किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में लिप्त नहीं होगा या किसी भी गवाह या किसी अन्य व्यक्ति से संपर्क नहीं करेगा।

एकेके/एसजीके

Created On :   19 Oct 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story