दिल्ली हिंसा : फिल्म निर्माता राहुल रॉय, सबा दीवान जांच में शामिल
- दिल्ली हिंसा : फिल्म निर्माता राहुल रॉय
- सबा दीवान जांच में शामिल
नई दिल्ली, 14 सितंबर (आईएएनएस)। फिल्म निर्माता राहुल रॉय और डॉक्यूमेंट्री फिल्मकार सबा दीवान को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने सोमवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा के सिलसिले में तलब किया।
दिल्ली पुलिस का दावा है कि इनके लिंक कुछ छात्र संगठन से थे और ये दिल्ली प्रोटेस्ट सपोर्ट ग्रुप (डीपीएसजी) नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़े हुए थे। यह मामला दिल्ली पुलिस द्वारा जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद को गिरफ्तार करने के एक घंटे बाद आया।
जांच में शामिल होने के लिए राहुल रॉय और सबा दोपहर 2 बजे लोधी कॉलोनी स्थित स्पेशल सेल के दफ्तर पहुंचे।
सूत्रों ने कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप के 15-20 सदस्यों से अब तक पूछताछ की जा चुकी है। हाल ही में इस मामले में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अपूर्वानंद का फोन भी जब्त कर लिया गया था।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   15 Sept 2020 12:00 AM IST