- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Delhi violence: Kejriwal government to give Rs 10 lakh to the families of the dead
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली हिंसा : मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देगी केजरीवाल सरकार

हाईलाइट
- दिल्ली हिंसा : मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देगी केजरीवाल सरकार
नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)। पूर्वोत्तर दिल्ली में हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों को मुआवजे के रूप में 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा करते हुए गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसी भी आप सदस्य के दोषी पाए जाने पर दोगुनी सजा दी जाए।
मुख्यमंत्री ने अपील की कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं की जानी चाहिए।
आप पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ पूर्वोत्तर दिल्ली में हिंसा और आगजनी में शामिल होने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा, दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को सख्त सजा दी जानी चाहिए। अगर आम आदमी पार्टी के किसी सदस्य को दोषी पाया जाता है, तो उसे दोगुनी सजा दी जानी चाहिए।
इससे पहले दिन में भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ताहिर हुसैन की कॉल डिटेल की जांच की मांग की थी, वहीं भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भी दिल्ली हिंसा के लिए मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था।
केजरीवाल ने हिंसा में मरने वालों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की। उन्होंने इसके लिए फरिश्ते योजना के दायरे को बढ़ाने की भी घोषणा की, जिससे हिंसा से प्रभावित कोई भी व्यक्ति निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकेगा।
गंभीर रूप से घायल लोगों को पांच-पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने उन लोगों को भी सरकार की ओर से मदद देने की बात कही, जिन्हें हिंसा के दौरान अपनी संपत्ति का नुकसान उठाना पड़ा है। इसमें रिक्शा व ई-रिक्शा की क्षतिपूर्ति भी शामिल है।
केजरीवाल ने कहा कि प्रभावितों द्वारा मुआवजे के दावों को दायर करने के लिए एक ऐप शुरू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग अपने घरों को खो चुके हैं उन्हें रैन बसेरों में भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार कुछ क्षेत्रों में कर्फ्यू के मद्देनजर दंगा प्रभावित क्षेत्रों में भोजन उपलब्ध कराएगी।
पूर्वोत्तर दिल्ली में इस हफ्ते हुई भीषण हिंसा में अब तक कम से कम 34 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
यहां नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थक और विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच रविवार को पहली बार संघर्ष हुआ था, जिसके बाद हिंसा बढ़ती चली गई।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बुंदेलखंड : पानी पर विवाद में किसान की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: राष्ट्रपति से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, शाह के इस्तीफे की मांग
दैनिक भास्कर हिंदी: डीजीसीए कामरा मामले में 8 सप्ताह में फैसला ले : हाईकोर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: राहुल के लोया ट्वीट पर बग्गा ने 1984 से किया हमला
दैनिक भास्कर हिंदी: Delhi violence: हरियाणा के मंत्री रंजीत चौटाला बोले- दंगे होते रहते हैं, पार्ट ऑफ लाइफ है