Delhi Violence: NSA डोभाल ने प्रभावित इलाकों का लिया जायजा, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

Delhi Violence live updates Delhi Protest Live Updates NSA Ajit Doval review Police security situation in Seelampur
Delhi Violence: NSA डोभाल ने प्रभावित इलाकों का लिया जायजा, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
Delhi Violence: NSA डोभाल ने प्रभावित इलाकों का लिया जायजा, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
हाईलाइट
  • उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता कानून(सीएए) पर भड़की हिंसा के बाद 
  • डोभाल ने पुलिस के आला अफसरों के साथ समीक्षा बैठक भी की
  • राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने देर रात सीलमपुर में स्थिति का जायजा लिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में नागरिकता कानून (CAA) को लेकर हो रही हिंसा में एक हेड कॉन्स्टेबल समेत अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है। अब हिंसाग्रस्त इलाकों में पुलिस को दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश भी दे दिए गए हैं। तनाव के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल हालात का जायजा लेने के लिए मंगलवार देर रात हिंसा प्रभावित इलाकों में पहुंचे। डोभाल ने सीलमपुर में स्थिति का जायजा लिया और पुलिस के कई अफसरों के साथ समीक्षा बैठक भी की।

अजीत डोभाल मंगलवार रात करीब 11.30 बजे सीलमपुर डीसीपी ऑफिस पहुंचे और 12.30 बजे तक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें उनके साथ पुलिस कमिश्नर, संयुक्त सीपी, डीसीपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद डोभाल ने करीब 8 किलोमीटर का सफर करते हुए तनावपूर्ण इलाकों का दौरा किया। डोभाल ने गाड़ी में बैठकर सीलमपुर, यमुना विहार, भजनपुरा, मौजपुर जैसे हिंसा प्रभावित इलाकों की स्थिति का जायजा लिया। डोभाल ने सीलमपुर डीसीपी ऑफिस में पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक, ज्वाइंट सीपी, स्पेशल सीपी और इलाके के डीसीपी के साथ बैठक की। 

Trump India visit day 2: द्विपक्षीय वार्ता में डिफेंस डील पर लगी मुहर, ट्रंप बोले- मोदी का शुक्रिया

बता दें कि प्रभावित इलाकों में गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस के साथ-साथ सीमा सशस्त्र बल और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान भी तैनात किए हैं। रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के जवान भी घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Created On :   26 Feb 2020 2:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story