दिल्ली हिंसा : पुलिस ने 6 के खिलाफ हत्या के लिए आरोप-पत्र दाखिल किए
नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस की विशेष जांच इकाई(एसआईयू) ने राष्ट्रीय राजधानी में फरवरी में हुई हिंसा के दौरान एक 80 वर्ष से अधिक उम्र की बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में छह लोगों के खिलाफ एक आरोप-पत्र दाखिल किया।
पुलिस ने यहां रविवार को कहा कि आरोपपत्र कड़कड़डूमा कोर्ट के महानगर दंडाधिकारी के समक्ष दाखिल किया गया।
उत्तरपूर्व दिल्ली के भजनपुरा क्षेत्र के गमरी रोड में रहने वाली अकबरी बेगम(85) अपने परिवार के साथ रहती थी, उसकी मौत दम घुंटने से हो गई थी।
पुलिस ने कहा, 25 फरवरी को, एक भीड़ ने पीड़ित के घर पर हमला कर दिया और वहां आग लगा दी। परिवार के अन्य सदस्य छत पर चढ़ गए, लेकिन महिला अधिक उम्र होने के कारण ऐसा नहीं कर सकी और दम घुंटने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने कहा, उसके शव को घर के दूसरे तल से बरामद किया गया, जब दमकमकर्मियों ने वहां लगी आग बुझा दी। शव को एक फोल्डिंग बेड पर पाया गया।
इस मामले में बुजुर्ग महिला के बेटे सईद सलमानी द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई गई थी।
अपराध की गंभीरता को देखते हुए, मामले को अपराध शाखा के एसआईयू के पास भेज दिया गया। इस घटना के वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया गया। वीडियो बनाने वाले कई मोबाइल फोन की पहचान की गई और उसे जब्त किया गया। जिन पुलिस कर्मियों ने अन्य परिजनों की जान बचाई थी, उनके बयान को भी रिकार्ड किया गया।
बयान, वीडियो और अन्य तकनीकी सबूतों की बिनाह पर छह लोगों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
Created On :   8 Jun 2020 12:31 PM IST