दिल्लीवासी आरएमएल अस्पताल जाने से बचें : राघव चड्ढा

Delhiites avoid going to RML Hospital: Raghav Chadha
दिल्लीवासी आरएमएल अस्पताल जाने से बचें : राघव चड्ढा
दिल्लीवासी आरएमएल अस्पताल जाने से बचें : राघव चड्ढा

नई दिल्ली, 3 जून (आईएएनएस)। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल पर कोरोना की जांच में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। पार्टी के विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने आरएमएल अस्पताल को कोरोना मामलों की टेस्टिंग में गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार ठहराया।

राघव चड्ढा ने कहा, केंद्र अधीन आरएमएल अस्पताल लगातार गलत टेस्टिंग कर लोगों की जान के साथ खेल रहा है। अस्पताल द्वारा की गई 45 प्रतिशत टेस्टिंग रिपोर्ट गलत निकली है। दिल्ली सरकार द्वारा टेस्टिंग के 30 पॉजिटिव सैंपल की पुन जांच करने पर 12 सैंपल नेगेटिव आए है।

राघव चड्ढा ने कहा, हम दिल्लीवासियों से अपील करते हैं कि आरएमएल अस्पताल जाने से बचें। हम सरकार से ये निवेदन करते हैं कि आरएमएल अस्पताल पर कड़ी से कड़ी कारवाई हो। ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस तरह की गड़बड़ी करके एक अस्पताल लोगों की जान से खेल रहा है।

आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने आरएमएल अस्पताल को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, आरएमएल अस्पताल के कामकाज में लगातार गड़बड़ सामने आ रही है। कभी अस्पताल जांच सैपलों मे 45 प्रतिशत रिपोर्ट गलत दे रहा है तो कभी कोरोना जांच की रिपोर्ट को लंबे समय तक रोक कर रख रहा है। अस्पताल ने दिल्ली सरकार और हाइकोर्ट के दिशा निदेशरें का उल्लंघन कर 30 लोगों को कोरोना पॉजिटिव बताया जबकि दिल्ली सरकार द्वारा उनकी पुन जांच करने पर उनमें से 12 व्यक्ति कोरोना नेगेटिव निकले।

Created On :   3 Jun 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story