राजधानी में बढ़ा लिंगानुपात, 2020 में शिशु मृत्यु दर में आई कमी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में साल 2020 में लिंगानुपात बढ़ गया है, जिसमें महिलाओं की कुल संख्या 933 और पुरुषों की कुल संख्या 1,000 तक पहुंच गई है। 2019 में शिशु मृत्यु दर 24.19 प्रतिशत था जो कि 2020 में घटकर 20.37 हो गया है। ये जानकारी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को दी।
उन्होंने अर्थशास्त्र और सांख्यिकी निदेशालय की वार्षिक रिपोर्ट के हवाले से कहा, दिल्ली में लिंगानुपात 2020 में बढ़ गया है, जिसमें महिलाओं की संख्या 933 और पुरुषों की संख्या 1000 तक पहुंच गई है। 2019 में शिशु मृत्यु दर 24.19 प्रतिशत था जो कि 2020 में घटकर 20.37 हो गया है।
सिसोदिया ने कहा, लिंगानुपात दर में बढ़ोतरी सामाजिक जागरूकता को दर्शाती है। हमारी संस्कृति बढ़ रही है और लोग लड़कियों की शिक्षा पर महत्व दे रहे हैं, जो कि बहुत गर्व की बात है। डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों और राजधानी की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को श्रेय दिया जिससे नवजात मृत्यु दर में कमी आई।
(आईएएनएस)
Created On :   29 Oct 2021 1:30 PM IST