बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता की बेटी के कथित दुष्कर्म, हत्या मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने की मांग

Demand for alleged rape, murder of BJP workers daughter in Bengal by central agency
बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता की बेटी के कथित दुष्कर्म, हत्या मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने की मांग
बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता की बेटी के कथित दुष्कर्म, हत्या मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने की मांग
हाईलाइट
  • बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता की बेटी के कथित दुष्कर्म
  • हत्या मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने की मांग

नई दिल्ली, 19 जुलाई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के नार्थ दीनाजपुर जिले में एक भाजपा कार्यकर्ता की नाबालिग बेटी से कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या किए जाने से संबंधित मामले की जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से कराने की मांग की गई है। दार्जिलिंग से भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने इसके लिए गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।

बिष्ट ने कहा है कि देश की सुरक्षा के लिए अति संवेदनशील चिकेन नेक एरिया में अराजकता की स्थिति है। पूरे राज्य में जंगल राज की स्थिति है। नाबालिग के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना चिकेन नेक पार्ट चोपड़ा इलाके में हुई है। इसलिए केंद्र सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए।

भाजपा सांसद बिष्ट ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में कहा है, 18 जुलाई की रात भाजपा कार्यकर्ता की 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली पुत्री गायब हो गई। फिर अगले दिन घर से सात सौ मीटर की दूरी पर वह बुरी हालत में मिली। अस्पताल ले जाने के बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी।

भाजपा सांसद ने कहा है कि उत्तर दीनाजपुर जिले के चोपड़ा ब्लॉक में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की संख्या पिछले कुछ समय से तेजी से बढ़ रही है। घुसपैठ के साथ अपराध में भी बढ़ोत्तरी हुई है। इस नाते केंद्र सरकार को चिकेन नेक में चल रही आपराधिक गतिविधियों का संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।

बिष्ट ने इस कथित दुष्कर्म और हत्या मामले की जांच केंद्रीय एजेंसियों से कराने की मांग गृहमंत्री शाह से की है।

Created On :   19 July 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story