रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा डीजल, पेट्रोल का दाम भी बढ़े, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा डीजल, पेट्रोल का दाम भी बढ़े, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर
हाईलाइट
  • एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम नए रिकॉर्ड को छू रहे है।
  • एमपी में 31 फीसदी वेट लगता है
  • जो कि देश में सबसे ज्यादा है।
  • पेट्रोल की कीमत 13 पैसे बढ़ी है।
  • पेट्रोल की कीमतों में भी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है।
  • भोपाल में डीजल 73.21 पेट्रोल 83.64 अभी तक का सबसे महंगा बिक रहा है।
  • सोमवार को लगातार दूसरे दिन डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए।

डिजिटल डेस्क । देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम ने महंगाई को आसमान तक पहुंचा दिया है। कुछ दिन पहले देश में तेल कीमतों में राहत महसूस की गई थी, लेकिन एक बार फिर पेट्रोल और डीजल तेवर दिखाते हुए नए रिकॉर्ड को छुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने की वजह सेलोगों की जेब पर बोझ बढ़ रहा है। डीजल के साथ ही पेट्रोल के दाम भी आसमान छू रहे हैं। सोमवार को लगातार दूसरे दिन डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। वहीं, पेट्रोल की कीमतों में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।

 

Created On :   27 Aug 2018 10:44 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story