सीबीआई, ईडी निदेशकों के कार्यकाल बढ़ाने वाले विधेयकों पर चर्चा

Discussion on bills to extend tenure of CBI, ED directors
सीबीआई, ईडी निदेशकों के कार्यकाल बढ़ाने वाले विधेयकों पर चर्चा
राज्यसभा सीबीआई, ईडी निदेशकों के कार्यकाल बढ़ाने वाले विधेयकों पर चर्चा
हाईलाइट
  • लोकसभा से पारित हो चुका है विधेयक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । राज्यसभा मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय के निदेशकों के सेवा कार्यकाल को बढ़ाने वाले विधेयकों पर चर्चा करेगा, जिसे लोकसभा ने पारित किया था।

कार्मिक और प्रशिक्षण राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह विधेयक पेश करेंगे। केंद्रीय सतर्कता आयोग अधिनियम, 2003 और दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना (संशोधन) विधेयक, 2021 पर विचार किया जाएगा।

केंद्रीय सतर्कता आयोग (संशोधन) अधिनियम, 2021 और दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना (संशोधन) विधेयक, 2021, दोनों एजेंसियों के प्रमुखों को 5 साल तक के लिए एक साल का विस्तार देने के लिए वर्तमान कानूनों में संशोधन करना चाहते हैं।

लोकसभा में बहस का जवाब देते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि इन विधेयकों पर विस्तृत चर्चा हुई। इन्हें स्वतंत्र रूप से और मिलकर काम करना चाहिए।

 

(आईएएनएस)

Created On :   14 Dec 2021 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story