Terrorists In Bihar: बिहार में बजा 'खतरे का सायरन'! जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी घुसे बिहार में, पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी हुआ हाई अलर्ट

- नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे आतंकी
- आतंकियों के घुसने की खबर सुनते ही जारी हुआ अलर्ट
- सभी पुलिसकर्मी अलर्ट मोड में
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी होने की खबर सामने आई है। इसको लेकर ही पुलिस मुख्याल की तरफ से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। आतंकियों के घुसपैठ की खबर सामने आते ही दृष्टि से पुलिस मुख्यालय के साथ सभी अधिकारी भी एक्शन मोड में आ गए हैं। जानकारी के मुताबिक, तीनों आतंकी नेपाल के रास्ते से बिहार में घुसे हैं।
बिहार में कैसे आए आतंकी?
जानकारी के मुताबिक, तीनों आतंकी नेपाल के रास्ते से होकर बिहार में घुसे थे। तीनों आतंकियों का पाकिस्तान से कनेक्शन है। हसनैन अली रावलपिंडी से हैं, आदिल हुसैन उमरकोट के हैं और मोहम्मद उस्मान बहावलपुर से हैं। ऐसा बताया गया है कि, तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के संगठन से जुड़े हैं। बिहार की पुलिस मुख्यालय की तरफ से तीनों आतंकियों की तस्वीर जारी कर दी गई है। साथ ही इनके पासपोर्ट से मिली जानकारी सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों के साथ शेयर कर दी गई हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी व्यस्थ हैं और लगातार पुलिस सभी रैलियों की जांच कर रही है।
कब आए थे आतंकी?
जानकारी के मुताबिक, सभी आतंकी अगस्त के दूसरे हफ्ते में ही काठमांडू पहुंच गए थे। इसके बाद वे पिछले हफ्ते ही बिहार में पहुंचे हैं। पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों के खुफिया तंत्रों को एक्टिव कर दिया है और सूचना दे दी है। साथ ही आतंकियों के खिलाफ सभी जरूरी कार्रवाई का भी आदेश दिया है। बिहार में ऐसे समय आतंकियों का आना हुआ है जब विधानसभा चुनाव आने वाले हैं और लगातार एसआईआर का मुद्दा उठ रहा है। ऐसे में हाई अलर्ट के साथ-साथ सभी नेताओं की रैलियों में भी पुलिस को एक्टिव होना होगा।
Created On :   28 Aug 2025 11:21 AM IST