जम्मू कश्मीर में बस पलटने से 6 की मौत,38 घायल

Bus plummet down into the deep gorge 6 died, 38 person injured
जम्मू कश्मीर में बस पलटने से 6 की मौत,38 घायल
जम्मू कश्मीर में बस पलटने से 6 की मौत,38 घायल

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में शुक्रवार देर रात भीषण हादसा हुआ। सूरीनसार से श्रीनगर की ओर जा रही यात्री बस उधमपुर के माजल्टा में गहरी खाई में गिर गई। पुलिस ने हादसे के बारे में बताया कि बस के गहरी खाई में गिरने के कारण 6 लोगों की मौके पर जान चली गई, जबकि 38 लोग घायल हुए हैं। राहत बचाव कार्य जारी है और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है"। 

 

 

बता दें, श्रीनगर से सूरीनसार 252 कि.मी दूरी पर है। श्रीनगर से सूरीनगर के बीच उधमपुर है, जहां यह बस हादसा हुआ है।

Created On :   2 March 2019 12:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story