दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू कश्मीर में बस पलटने से 6 की मौत,38 घायल

March 2nd, 2019

हाईलाइट

  • यात्री बस के साथ हुआ भीषण हादसा।
  • बस के खाई में पलटने से 6 लोगों की मौत।
  • सूरीनसार से श्रीनगर जा रही थी यात्री बस।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में शुक्रवार देर रात भीषण हादसा हुआ। सूरीनसार से श्रीनगर की ओर जा रही यात्री बस उधमपुर के माजल्टा में गहरी खाई में गिर गई। पुलिस ने हादसे के बारे में बताया कि बस के गहरी खाई में गिरने के कारण 6 लोगों की मौके पर जान चली गई, जबकि 38 लोग घायल हुए हैं। राहत बचाव कार्य जारी है और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है'। 

 

 

बता दें, श्रीनगर से सूरीनसार 252 कि.मी दूरी पर है। श्रीनगर से सूरीनगर के बीच उधमपुर है, जहां यह बस हादसा हुआ है।