- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- DUSU election 2018: Delhi University Students Union polls will today
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव शुरू, 23 उम्मीदवारों के लिए डेढ़ लाख से ज्यादा छात्र करेंगे मतदान

हाईलाइट
- दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र संघ के चुनाव की प्रक्रिया शुरू
- 23 उम्मीदवारों के लिए डेढ़ लाख से ज्यादा छात्र करेंगे मतदान
- 13 सिंतबर को आएंगे परिणाम
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। आज दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र संघ के चुनाव कराए जा रहे हैं। चुनावों के लिए सभी कॉलेजों में सुबह साढ़े आठ बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो कि दोपहर एक बजे तक चलेगी। इवनिंग कॉलेजों में दोपहर तीन बजे तक मतदान किए जा सकेंगे। इन चुनावों के लिए कुल 23 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सहसचिव पद के लिए 5 प्रत्याशी और सचिव पद के लिए सबसे ज्यादा 8 प्रत्याशी मैदान में हैं।
यूनिवर्सिटी चुनावों को जीतने के लिए जहां एक तरफ छात्र संगठन वोटरों को बूथ तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं तो यूनिवर्सिटी प्रशासन भी शांतिपूर्ण तरीके से चुनावों को संपन्न करने में जुटा हुआ है। इसके लिए 12 कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। जहां से चुनावों की प्रक्रिया पर पूरी तरह से निगरानी रखी जा रही है। चुनाव से ठीक एक दिन पहले मंगलवार को चुनाव आयोग और वरिष्ठ अधिकारियों की पुलिस के साथ बैठक हुई थी। जिसमें चुनावी रूपरेखा तय की गई।
बिना आईडी कार्ड के भी कर सकेंगे मतदान
ज्यादातर चुनावों में बिना आईडी कार्ड के छात्रों को मतदान करने का अधिकार नहीं होता है, लेकिन इस बार के चुनावों में हर छात्र मतदान की प्रक्रिया में हिस्सा ले सके, इसके लिए तैयारी पूरी की गई है। जिन छात्रों के पास कॉलेज या विभाग का आई कार्ड नहीं है वह भी इन चुनावों में हिस्सा ले सकेंगे। चुनावों में हिस्सा लेने वाले छात्रों को एडमिशन के दौरान दी गई रसीद दिखानी होगी।
डेढ़ लाख से ज्यादा छात्र करेंगे मतदान
दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस बार के छात्र संघ चुनाव काफी खास हैं। इस बार के चुनावों में लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा छात्र मतदाता के रूप हिस्सा लेने वाले हैं। इन मतदाताओं को सही तरीके से चुनावों का हिस्सा बनाया जा सके, इसके लिए 760 ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये सभी मतदान 23 उम्मीदवारों के लिए मतदान करेंगे। चुनाव परिणाम की घोषणा 13 सितंबर को की जाएगी।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।