दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई जगहों पर भूकंप के झटके

Earthquake tremors have been felt in Jammu and Kashmir
दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई जगहों पर भूकंप के झटके
दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई जगहों पर भूकंप के झटके

डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 रिकॉर्ड की गई है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश की पहाड़ियों में है। दोपहर करीब 4 बजकर 16 मिनट पर भूकंप के ये झटके महसूस किए गए है। जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर में भी हल्के झटके महसूस हुए हैं। भूकंप के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए। हालांकि इन झटकों  से किसी तरह  के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है। एहतियात के तौर पर लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही सरकारी एजेंसियों ने आपदा प्रबंधन एजेंसियों सहित स्‍थानीय प्रशासन को भी सतर्क रहने को कहा है। वहीं यूनाइटेट स्टेट ग्लोबल सर्वे के अनुसार अफगान बॉर्डर के पास ताजिकिस्तान में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 रिकॉर्ड की गई है। पाकिस्तान में ये तीव्रता 5.1 रही है। 

 

 

Created On :   9 May 2018 4:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story