- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- EC tells SC, Will defer bypolls to 15 Karnataka assembly seats
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक में टले उपचुनाव, अयोग्य विधायकों पर SC के फैसले के बाद EC करेगा तारीखों का ऐलान

हाईलाइट
- कर्नाटक में चुनाव आयोग ने फिलहाल उपचुनाव टाल दिए हैं
- बागी विधायकों पर SC के फैसले के बाद आयोग उपचुनाव कराने का फैसला लेगा
- सुप्रीम कोर्ट में विधायकों के अयोग्यता मामले की अगली सुनवाई 22 अक्टूबर को होगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक में फिलहाल उपचुनाव टल गए हैं। चुनाव आयोग कर्नाटक के 17 विधायकों के निलंबन के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उपचुनाव कराने का फैसला लेगा। सुप्रीम कोर्ट में विधायकों के अयोग्यता मामले की अगली सुनवाई 22 अक्टूबर को होगी।
चुनाव आयोग ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि वह कर्नाटक के 15 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आगामी उपचुनावों को फिलहाल टाल रहा है। दरअसल, कर्नाटक में बीजेपी की सरकार से पहले जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार थी। कर्नाटक विधानसभा के तत्कालीन अध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार ने 17 असंतुष्ट विधायकों के इस्तीफे को स्वीकार करने के बजाय उन्हें तत्काल प्रभाव से अयोग्य करार दिया था।
इसके बाद इन 17 विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। विधायकों की मांग थी कि उन्हें उपचुनाव लड़ने की अनुमति दी जाए। इसी के चलते चुनाव आयोग अब अयोग्य विधायकों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद उपचुनाव की नई तारीखों का ऐलान करेगा। इससे पहले चुनाव आयोग ने कर्नाटक में विधानसभा की 15 सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव कराए जाने की घोषणा की थी। मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होनी थी।
17 विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने के बावजूद 15 सीटों पर ही उपचुनाव इसलिए कराए जा रहे हैं क्योंकि 2018 के विधानसभा चुनावों से संबंधित चुनाव याचिकाएं हाईकोर्ट में लंबित हैं, जो सुप्रीम कोर्ट में चल रहे 17 अयोग्य विधायकों के मामले से अलग है। इसी के चलते इन दो सीटों पर चुनाव नहीं कराया जा रहा।
बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को सत्ता में बने रहने के लिए उपचुनाव में जीतने के लिए कम से कम 6 विधानसभा सीटें जीतने की जरूरत है। सत्तारूढ़ भाजपा के पास वर्तमान में 106 विधायकों का समर्थन है, जिसमें निर्दलीय विधायक एच. नागेश भी शामिल हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक के पूर्व CM सिद्धारमैया ने सरेआम अपने सहयोगी को मारा थप्पड़, देखें वीडियो
दैनिक भास्कर हिंदी: कृष्णा नदी जल बंटवारा : आंध्रप्रदेश की याचिका का विरोध करेगा कर्नाटक - महाराष्ट्र
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक: पोर्न देखने वाले नेता सावदी को डिप्टी सीएम बनाने पर विरोध, बर्खास्त करने की मांग
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक को मिले तीन डेप्युटी CM, पॉर्नगेट मामले में फंसे नेता को भी मिला पद
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक: येदियुरप्पा मंत्रिमंडल का विस्तार, 17 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ