जम्मू एवं कश्मीर के लिए आर्थिक पैकेज जल्द : उपराज्यपाल
By - Bhaskar Hindi |14 Sept 2020 2:01 PM IST
जम्मू एवं कश्मीर के लिए आर्थिक पैकेज जल्द : उपराज्यपाल
हाईलाइट
- जम्मू एवं कश्मीर के लिए आर्थिक पैकेज जल्द : उपराज्यपाल
श्रीनगर, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जल्द ही एक आर्थिक पैकेज की घोषणा की जाएगी।
सिन्हा ने कहा कि एक पैकेज एक सप्ताह में सामने आ जाएगा।
राज भवन में संवाददाता सम्मेलन के दौरान उपराज्यपाल ने कहा कि राज्य में कारोबार के उत्थान के लिए एक पैकेज का सुझाव देने हेतु जो समिति गठित की गई थी, उसने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। अब यह रिपोर्ट केंद्र सरकार के पास है और वहीं से इस पैकेज के बारे में अंतिम फैसला लिया जाएगा।
सिन्हा ने हर पंचायत को विकास कार्यो के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही उपराज्यपाल ने यह भी कहा कि बैक टू विलेज प्रोग्राम-3 गांधी जयंती पर दो अक्टूबर को शुरू होगा।
जेएनएस
Created On :   14 Sept 2020 7:31 PM IST
Tags
Next Story