दिल्ली में तमिल शिक्षा का आठवां स्कूल हुआ शुरू

- दिल्ली में तमिल शिक्षा का आठवां स्कूल हुआ शुरू
नई दिल्ली, 12 नवंबर (आईएएनएस)। देश की नई शिक्षा नीति में क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा दिया गया है। शिक्षा के प्रचार प्रसार में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय, क्षेत्रीय भाषाओं को अग्रिम पंक्ति में रखने का पक्षधर है। क्षेत्रीय भाषा को बढ़ावा देते हुए गुरुवार को दिल्ली में दिल्ली तमिल शिक्षा संघ (डीटीईए) के आठवें स्कूल का उदघाटन किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानिस्वामी, तमिलनाडु के स्कूली शिक्षा मंत्री के ए सेंगोटईयन एवं डीटीईए के सदस्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़े।
मयूर विहार स्थित डीटीईए के इस आठवें स्कूल का निर्माण कार्य 2019 में शुरू हुआ था। इसके निर्माण में ग्रीन बिल्डिंग मानकों का पालन किया गया है। यह स्कूल परिसर 2 एकड़ में फैला हुआ है। पांच मंजिला बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर, 37 कमरे, पुस्तकालय, प्रयोगशालाएं, शिक्षक कक्ष एवं प्रधानाचार्य कक्ष भी है।
स्कूल का उदघाटन करने के बाद केंद्रीय मंत्री निशंक ने कहा, डीटीईए विद्यालयों का एक प्राचीन और गौरवपूर्ण इतिहास है। आज इसी इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ रहा है। डीटीईए अपनी सेवा के 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है। यह संस्था दिल्ली में हमारे तमिल बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनकी संस्कृति से भी अवगत कराती है जो जीवन के लिए अमूल्य निधि है।
उन्होनें कहा, शिक्षा वह शस्त्र है जो छात्रों को सभी चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार करता है और यह वह माध्यम है जो हमारे जीवन से अंधकार, भय व समस्याएं मिटाकर सुंदर भविष्य का निर्माण करता है। हमारे समाज में अध्यापकों का दायित्व बहुत अधिक है। हमें गर्व है कि हमारे देश के शिक्षक कोविड महामारी के संकट के समय में विद्यालयों के बंद होने पर भी शिक्षण में लगे हुए हैं। शिक्षकों के इस अथक प्रयास से ही भारत विश्वगुरु कहलाता है।
डॉ. निशंक ने डीटीईए प्रबंधन को राजधानी में उनके आठवें स्कूल के लिए बधाई देते हुए कहा, बेहद कम समय में इस विद्यालय को बनाने के लिए आप सब बधाई के पात्र हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि जल्दी ही इसके परिसर का निर्माण पूरा हो जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे आपकी शिक्षा से लाभान्वित हो सकें।
इसके अलावा उन्होनें तमिलनाडु सरकार को इस विद्यालय के निर्माण कार्य में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वे सदैव शिक्षा के क्षेत्र में इसी प्रकार सहयोग देते रहेंगे।
जीसीबी/एएनएम
Created On :   12 Nov 2020 4:00 PM IST