जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर, दो आतंकी मारे गए

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर, दो आतंकी मारे गए
हाईलाइट
  • इंटरनेट सेवाएं बंद।
  • अनंतनाग में आतंकियों और सेना कि मुठभेड़।
  • श्मीर पुलिस ने दी ऑपरेशन की जानकारी।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों और सेना के बीच बुधवार सुबह से मुठभेड़ चल रही है, इस एनकाउंटर मे सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों की पहचान हो गई है। हिजबुल मजाहिदीन के इन दोनों आतंकियों के नाम अल्ताफ अहमद डार और उमर राशिद वानी हैं। अल्ताफ हिजबुल का टॉप कमांडर था। ये दोनों ही आतंकी A+ कैटेगरी के थे। अल्ताफ बुरहान वानी का करीबी था। इससे पहले सेना ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया था, इस ऑपरेशन मे सेना के साथ कश्मीर पुलिस,सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं। वहीं सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

सूचना मिलने के बाद आतंकियों को घेरा 
पुलिस ने जानकारी दी कि आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने उन्हे मुनवार्ड गांव में घेर लिया और सर्च अभियान चलाया जा रहा है। आतंकियों के खिलाफ इस एनकाउंटर में कश्मीर पुलिस, सेना, सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं।

एनकाउंटर जारी 
अबतक मिली जानकारी के अनुसार सेना और आतंकियो के बीच फायरिंग जारी है, इलाके में तनाव को देखते हुए फिलहाल इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई हैं। 



 

Created On :   29 Aug 2018 9:28 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story