जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर, दो आतंकी मारे गए
- इंटरनेट सेवाएं बंद।
- अनंतनाग में आतंकियों और सेना कि मुठभेड़।
- श्मीर पुलिस ने दी ऑपरेशन की जानकारी।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों और सेना के बीच बुधवार सुबह से मुठभेड़ चल रही है, इस एनकाउंटर मे सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों की पहचान हो गई है। हिजबुल मजाहिदीन के इन दोनों आतंकियों के नाम अल्ताफ अहमद डार और उमर राशिद वानी हैं। अल्ताफ हिजबुल का टॉप कमांडर था। ये दोनों ही आतंकी A+ कैटेगरी के थे। अल्ताफ बुरहान वानी का करीबी था। इससे पहले सेना ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया था, इस ऑपरेशन मे सेना के साथ कश्मीर पुलिस,सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं। वहीं सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
#Anantnag encounter update: Two terrorists killed, arms and ammunition recovered; Search operation underway #JammuAndKashmir pic.twitter.com/ViFWejgCtv
— ANI (@ANI) August 29, 2018
सूचना मिलने के बाद आतंकियों को घेरा
पुलिस ने जानकारी दी कि आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने उन्हे मुनवार्ड गांव में घेर लिया और सर्च अभियान चलाया जा रहा है। आतंकियों के खिलाफ इस एनकाउंटर में कश्मीर पुलिस, सेना, सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं।
एनकाउंटर जारी
अबतक मिली जानकारी के अनुसार सेना और आतंकियो के बीच फायरिंग जारी है, इलाके में तनाव को देखते हुए फिलहाल इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई हैं।
Created On :   29 Aug 2018 9:28 AM IST