जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, चार आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, चार आतंकी ढेर
हाईलाइट
  • दरमदोरा इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
  • जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
  • सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के आज (रविवार) सुबह से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने शोपियां के एक दरमदोरा इलाके में चार आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों को खुफिया एजेंसियों के जरिए दरमदोरा इलाके में आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाते हुए आतंकियों की घेराबंदी की। 

 

सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने कीगम इलाके में आतंकी ठिकाने का उड़ा दिया। हालांकि इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन जारी है। बता दें कि इससे पहले बारामूला जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया। बारामूला जिले के उरी क्षेत्र के बोनियार इलाके में मारे गए आतंकवादी की पहचान लुकमान के तौर पर हुई। 

Created On :   23 Jun 2019 3:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story