• Dainik Bhaskar Hindi
  • National
  • Encounter between security forces and terrorists in Jammu and Kashmir Encounter of terrorists in Anantnag of Jammu and Kashmir

दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़, ऑपरेशन जारी

May 31st, 2020

हाईलाइट

  • जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी
  • पोशकीरेरी इलाके में दोनों ओर से की जा रही है फायरिंग
  • जम्मू-पुलिस और सेना की सयुंक्त टीम चला रही है सर्च ऑपरेशन

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में रविवार सुबह से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। जम्मू-पुलिस और सेना की संयुक्त टीम पोशकीरेरी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। जानकारी के मुताबिक इलाके में एक से दो आंतकियों के छिपे होने की खबर है। फिलहाल आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर जारी है।

बता दें कि खबर लिखें जाने तक दोनों ओर से लगातार फायरिंग जारी है। सेना के पास खूफिया जानकारी थी कि इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इससे पहले सेना ने सर्च ऑपरेशन के दौरान कुलगाम जिले के खुर गांव में दो आतंकी मार गिराया था। वहीं एक अन्य घटना में बारामुला जिले में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।