जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़, ऑपरेशन जारी
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में रविवार सुबह से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। जम्मू-पुलिस और सेना की संयुक्त टीम पोशकीरेरी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। जानकारी के मुताबिक इलाके में एक से दो आंतकियों के छिपे होने की खबर है। फिलहाल आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर जारी है।
Encounter has started at Poshkreeri area of Anantnag. Police and security forces are on the job: Jammu Kashmir Police pic.twitter.com/uCyhGw3pnZ
— ANI (@ANI) May 30, 2020
बता दें कि खबर लिखें जाने तक दोनों ओर से लगातार फायरिंग जारी है। सेना के पास खूफिया जानकारी थी कि इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इससे पहले सेना ने सर्च ऑपरेशन के दौरान कुलगाम जिले के खुर गांव में दो आतंकी मार गिराया था। वहीं एक अन्य घटना में बारामुला जिले में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
Created On :   31 May 2020 8:19 AM IST