माखनलाल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति कुठियाला सहित 20 प्रोफेसरों के खिलाफ FIR

माखनलाल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति कुठियाला सहित 20 प्रोफेसरों के खिलाफ FIR
हाईलाइट
  • कुलपति पर अपात्रों की नियुक्तियां करने का आरोप
  • मास कॉम विभाग के एचओडी संजय द्विवेदी का भी नाम
  • विश्विद्यालय के पैसों का किया गलत उपयोग

डिजिटल डेस्क, भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में हुई फर्जी नियुक्तियों के मामले में पूर्व कुलपति बृज किशोर कुठियाला सहित 20 प्रोफेसरों पर एफआईआर दर्ज की गई है। ये कार्रवाई मध्य प्रदेश के आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (Economic Offences Wing) ने की है।

एफआईआर में इनके नाम
ईओडब्लू ने पूर्व कुलपति बृज किशोर कुठियाला, डॉ. अनुराग सीठा, डॉ. पवित्र श्रीवास्तव, डॉ. अविनाश वायपेयी, डॉ. अरुण कुमार भगत, प्रोफेसर संजय द्विवेदी, डॉ. मोनिका वर्मा, डॉ. कंचन भाटिया, डॉ. मनोज कुमार पचारिया, डॉ. आरती सारंग, डॉ. रंजन सिंह, सुरेंद्र पोल, डॉ. सौरभ मालवीय, सूर्य प्रकाश, प्रदीप कुमार डेहरिया, सतेंद्र कुमार डहरिया, गजेंद्र सिंह अवश्या, डॉ. कपिल राज चंदोरिया, रजनी नागपाल सहित कई आरोपियों के खिलाफ धारा 409, 420, 120 भारतीय दंड विधान के तहत एफआईआर की है।

 

कुलपती पर और भी कई आरोप

1. विवि के पैसों का इस्तेमाल अपने और  पारिवारिक खर्चों के लिए किया।

2. अपने परिचित और अपात्र लोगों की नियुक्तियां कीं।

3. दर्जनों संस्थाओं को विश्विद्यालय से 21 लाख 4 हजार 607 रुपए दिए।

4. आरएसएस और एबीवीपी को अनुचित तरीके से लाभ पहुंचाने का आरोप।

 

 

Created On :   14 April 2019 1:48 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story