38 साल पहले शुरू की वकालत, संजय सेठ बने मप्र के चीफ जस्टिस

EX justice sanjay kumar seth became Chief Justice of madhya pradesh
38 साल पहले शुरू की वकालत, संजय सेठ बने मप्र के चीफ जस्टिस
38 साल पहले शुरू की वकालत, संजय सेठ बने मप्र के चीफ जस्टिस
हाईलाइट
  • 10 जून 2019 को पूरा होगा चीफ जस्टिस संजय सेठ का कार्यकाल
  • पूर्व चीफ जस्टिस के सुप्रीम कोर्ट में जज बनने पर खाली हुआ था पद
  • राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन ने दिलाई गोपनीयता की शपथ

डिजिटल डेस्क, भोपाल। जस्टिस संजय कुमार सेठ को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को मध्य प्रदेश के चीफ जस्टिस की शपथ दिलाई। इसके साथ इसके साथ ही जस्टिस सेठ मध्य प्रदेश के 24वें मुख्य न्यायाधीश बन गए। मप्र उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एसके सेठ ने राजभवन में मुख्य न्यायाधीश का पद ग्रहण किया। प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें गोपनीयता और पद की शपथ दिलाई।

 

बता दें कि चीफ जस्टिस संजय सेठ का कार्यकाल 10 जून 2019 तक होगा। बता दें कि मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता के पदोन्नत होकर उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश बनने के बाद यह पद खाली हुआ था। उच्च न्यायालय में न्यायाधीश बनने से पहले सेठ मध्यप्रदेश के अतिरिक्त महाअधिवक्ता थे। नए चीफ जस्टिस का जन्म 10 जून 1957 को हुआ था। सेठ ने 1980 में जबलपुर से वकालत की शुरुआत की थी। 19 जनवरी 2004 को उन्हें स्थायी न्यायाधीश बनाया गया था। इससे पहले किसी अन्य हाई कोर्ट से अन्य वरिष्ठ न्यायाधीश को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की चर्चा भी चल रही थी, लेकिन आखिर में हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधी संजय सेठ को ही चीफ जस्टिस बना दिया गया। 

Created On :   14 Nov 2018 3:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story