Exit Polls 2019: महाराष्ट्र-हरियाणा में बीजेपी को बहुमत, विपक्ष पूरी तरह धराशायी

Exit Polls Prediction For Maharashtra, Haryana Elections
Exit Polls 2019: महाराष्ट्र-हरियाणा में बीजेपी को बहुमत, विपक्ष पूरी तरह धराशायी
Exit Polls 2019: महाराष्ट्र-हरियाणा में बीजेपी को बहुमत, विपक्ष पूरी तरह धराशायी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है। वोटिंग के बाद अब विभिन्न सर्वे एजेंसियों की ओर से किए गए एग्जिट पोल के आंकड़े बता रहे हैं कि दोनों राज्यों में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। महाराष्ट्र में बहुमत के लिए 145 जबकि हरियाणा में 46 सीटों की जरुरत है। इन चुनावों के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

महाराष्ट्र का एग्जिट पोल

सोर्स भाजपा+ कांग्रेस+ अन्य
एबीपी-सी वोटर 204 69 15
टाइम्स नाउ 230 48 10
टीवी 9 भारतवर्ष 197 75 16
न्यूज 18- आईपीएसओएस 243 41 4
जन की बात 216-230 50-59 8-12

 

हरियाणा का एग्जिट पोल

सोर्स भाजपा कांग्रेस अन्य
एबीपी-सी वोटर 72 8 10
टाइम्स नाउ 71 11 8
टीवी 9 भारतवर्ष 47 23 20
न्यूज 18- आईपीएसओएस 75 10 5
जन की बात 52-63 15-19 19

 

आजतक एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल्स में भी बीजेपी-शिवसेना को 166-194 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं कांग्रेस-एनसीपी को 72 से 90 सीटें मिल सकती हैं। अकेले शिवसेना के खाते में 57 से 70 जा सकती हैं, जबकि बीजेपी को 109 से 124 सीटें मिलने का अनुमान हैं। कांग्रेस को 32 से 40 सीटें मिल सकती है। वहीं एनसीपी को 40 से 50 सीटें मिलने का अनुमान है। अन्य के खाते में 22 से 32 सीटें जा सकती हैं। आजतक एक्सिस माई इंडिया हरियाणा का एग्जिट पोल मंगलवार को जारी करेगा।

एग्जिट पोल के आंकड़ें अगर सही साबित होते हैं तो महाराष्ट्र में एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस सीएम बनते हुए दिखाई देंगे, इतना ही नहीं बीजेपी अपने दम पर भी बहुमत का आंकड़ा पार करती नजर रही है। वहीं हरियाणा में भी मनोहर लाल खट्टर एक बार फिर प्रचंड जीत के साथ मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने जा रहे हैं।

Created On :   21 Oct 2019 1:22 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story