राजौरी में ट्रेनिंग सेशन के दौरान विस्फोट, 4 सैनिक घायल
- जम्मू-कश्मीर के राजौरी में ट्रेनिंग सेशन के दौरान विस्फोट
- 4 सैनिक घायल
डिजिटल डेस्क,जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान हुए विस्फोट में चार जवान घायल हो गए। रक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रक्षा सूत्रों ने कहा कि राजौरी के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास कलसियान इलाके में एक रेजिमेंट के प्रशिक्षण सत्र (ट्रेनिंग सेशन) के दौरान हुए विस्फोट में एक हवलदार सहित चार सैनिक घायल हो गए।
बयान के अनुसार, जब विस्फोट हुआ, तब उस समय क्षेत्र में एक नियमित प्रशिक्षण सत्र चल रहा था। यह विस्फोट एक एक हथगोले के कारण होने की संभावना है। एक सूत्र ने कहा, इस विस्फोट में चार जवान घायल हो गए। उन्हें नजदीकी चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया है, जहां से तीन जवानों को राजौरी सेना अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जबकि एक घायल को उधमपुर सेना अस्पताल रेफर किया गया है। सूत्र ने बताया कि घटना के तुरंत बाद सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की जा रही है।
आईएएनएस
Created On :   28 Jan 2022 9:30 PM IST