MP: बाल-बाल बचे राहुल गांधी, आरती के दीपक से गुब्बारों में धमाका
- खुद से कुछ ही दूरी पर हुए धमाके से राहुल गांधी चौंक गए
- जबलपुर में रोड शो करने पहुंचे थे कांग्रेस अध्यक्ष
- राहुल गांधी की आरती करना चाहते थे कार्यकर्ता
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के जबलपुर में रोड शो के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बड़े हादसे का शिकार होते बाल-बाल बच गए। यहां कुछ कार्यकर्ता राहुल गांधी की आरती करना चाहते थे। कांग्रेस अध्यक्ष के काफिले ने जैसे ही शास्त्री ब्रिज पार किया कार्यकर्ता राहुल गांधी की बस की तरफ आरती की थाली लेकर बढ़ने लगे। थाली में दीपक जल रहा था, जिसके नजदीक गुब्बारे आ गए और आग पकड़ ली। आग लगते ही गुब्बारे फट गए, जिससे तेज धमाका हुआ। खुद से कुछ ही दूरी पर हुए धमाके से राहुल गांधी चौंक गए।
प्रदेश में चुनाव आदर्श आचार संहिता लगते ही शिकवा-शिकायतों को दौर भी शुरु हो गया है। जबलपुर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो लेकर भी चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए एक शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी छवि भारद्वाज से की गई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि रोड शो के लिए दो साउंड बाक्स और कुछ मंच की ही अनुमति ली गई थी। लेकिन रोड में बड़ी संख्या में साउंड बाक्स और वाहनों तथा फ्लेक्स लगाए गए। भाजपा के नगर उपाध्यक्ष एडवोकेट जय सचदेवा ने शाम को 4 बजकर 10 मिनट पर की लिखित शिकायत में कहा है कि प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का रोड शो जारी रहा, जो कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। शिकायत में कहा गया है कि रोड शो में हुए समस्त व्यय को चुनावी व्यय में शामिल किया जाना चाहिए।
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने गौरी घाठ पर नर्मदा पूजा भी की, उनके साथ मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, सांसद और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। इससे पहले सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'हम चाहते हैं कि आपके शहर में बिकने वाले सामान में मेड इन जबलपुर, मेड इन मध्यप्रदेश लिखा हो और प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिले। ये काम सिर्फ कांग्रेस पार्टी कर सकती है। हम हरित क्रांति लाए, सफेद क्रांति, टेलीफोन और कम्प्यूटर भी कांग्रेस लेकर आई।
Created On :   7 Oct 2018 10:09 AM IST