- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Female giraffe dies in Assam zoo
वनस्पति उद्यान: असम के चिड़ियाघर में मादा जिराफ की मौत

हाईलाइट
- 2019 में पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान से लाया गया था करीब चार साल के जिराफ को
डिजिटल डेस्क, गुवाहाटी। गुवाहाटी में असम के वनस्पति उद्यान-सह-चिड़ियाघर में एक मादा जिराफ की मौत हो गई है।अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि चिड़ियाघर के अधिकारियों को संदेह है कि भोजन करते समय उसका सिर उसके बाड़े में फंस गया होगा।
असम वनस्पति उद्यान के संभागीय वन अधिकारी अश्विनी कुमार ने बताया कि 2019 में पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान से पशु विनिमय कार्यक्रम के तहत लाए गए करीब चार साल के जिराफ की गुरुवार देर रात मौत हो गई।
उन्होंने कहा, पोस्टमॉर्टम असम राज्य चिड़ियाघर और पशु चिकित्सा महाविद्यालय, खानापारा के पशु चिकित्सकों की एक टीम द्वारा किया गया है।अश्विनी ने आईएएनएस को फोन पर बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा।पिछले दिनों असम के चिड़ियाघर को दो जिराफ (एक पटना से और दूसरा मैसूर से) मिले थे।
(आईएएनएस)
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका : भारत की प्लेइंग इलेवन में संतुलन बनाने के लिए शार्दुल ठाकुर का खेलना जरूरी
भज्जी ने क्रिकेट को कहा अलविदा : तेंदुलकर समेत कई क्रिकेटरों ने हरभजन को दी शुभकामनाएं
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट: अगले महीने की शुरुआत में भारत का दौरा करेंगे नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा
चंडीगढ़: होटलों, सार्वजनिक स्थानों पर दोनों खुराक लेने वालों को ही मिलेगी अनुमति
नियुक्ति : मैके भारत में कनाडा के नए उच्चायुक्त