आरोप लगाता रहे विपक्ष, रद्द नहीं की जाएगी राफेल डील: अरुण जेटली

Finance Minister Arun Jaitley said, The Rafale deal will not be cancelled
आरोप लगाता रहे विपक्ष, रद्द नहीं की जाएगी राफेल डील: अरुण जेटली
आरोप लगाता रहे विपक्ष, रद्द नहीं की जाएगी राफेल डील: अरुण जेटली
हाईलाइट
  • जेटली ने कहा कि किसी भी कीमत पर ये डील कैंसिल नहीं होने वाली है
  • फाइनेंस मिनिस्टर ने राहुल गांधी के बयान पर खड़े किए सवाल
  • राफेल लड़ाकू विमान डील पर सियासत तेज हो गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राफेल लड़ाकू विमान डील पर सियासत तेज हो गई है। फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा था, जिसका जवाब देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विपक्ष पर पलटवार किया है। फाइनेंस मिनिस्टर ने रविवार को कहा कि विपक्ष कितने भी आरोप लगाता रहे, राफेल डील रद्द नहीं की जाएगी। सोशल मीडिया पर लिखे एक नोट में वित्तमंत्री ने राहुल गांधी के आरोपों पर ही सवाल खड़ा कर दिया।

 

 

जेटली ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये कोई लाफ्टर चेलैंज नहीं चल रहा है कि किसी को भी गले लगाओ, आंख मारो, 10 बार गलत बयान दिया जाए। लोकतंत्र में प्रहार होते रहते हैं, लेकिन शब्दावली में बुद्धि का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। जेटली ने कहा कि राहुल गांधी 30 अगस्त को ट्वीट करते हैं कि फ्रांस के अंदर कुछ बम चलने वाले हैं। राहुल गांधी को ये बात कैसे पता चली कि इस तरह का बयान आने वाला है। मेरे पास कुछ सबूत नहीं है, लेकिन इस जुगलबंदी पर प्रश्न खड़ा होता है।

Created On :   23 Sept 2018 11:58 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story