- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Firing from Pakistan in Jammu district, soldier injured
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू जिले में पाकिस्तान से गोलीबारी, जवान घायल

हाईलाइट
- जम्मू जिले में पाकिस्तान से गोलीबारी, जवान घायल
जम्मू, 18 जून (आईएएनएस)। जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में गुरुवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया, जिसमें एक भारतीय जवान घायल हो गया।
सेना के सूत्रों ने कहा, जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फंट्री रेजिमेंट के राइफलमैन जीवन गोलाबारी में घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है।
पाकिस्तान ने कुपवाड़ा के माछिल में एलओसी पर, राजौरी में सुंदरबनी और जम्मू जिले के अखनूर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।
पूर्वी लद्दाख में चीन-भारत तनाव की शुरुआत के बाद से, पाकिस्तान लगातार द्विपक्षीय संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत-चीन संघर्ष पर सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगी ममता
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार : विधान परिषद चुनाव में राजद प्रत्याशियों के चयन के लिए लालू प्रसाद अधिकृत
दैनिक भास्कर हिंदी: पेशावर हाईकोर्ट ने सैन्य अदालत के फैसले को बदला
दैनिक भास्कर हिंदी: एलएसी पर जारी गतिरोध के बीच लेह में अनिश्चितता, घबराहट का माहौल (लेह से विशेष ग्राउंड रिपोर्ट)
दैनिक भास्कर हिंदी: भाजपा की नई टीम का एलान जल्द, नए चेहरों को मिल सकता है मौका