- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Force deployed in UP district to stop tiger attacks
दैनिक भास्कर हिंदी: बाघ के हमलों को रोकने के लिए उप्र के जिले में फोर्स तैनात

हाईलाइट
- बाघ के हमलों को रोकने के लिए उप्र के जिले में फोर्स तैनात
लखीमपुर, 23 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के चेदिपुर गांव में एक बाघ द्वारा तीन आदमियों पर हमला किए जाने के बाद यहां एक विशेष बाघ सुरक्षा बल (एसटीपीएफ) की तैनाती की गई है।
यह हमला रविवार शाम को हुआ। यद्यपि वन अधिकारी बाघ को जंगल की ओर भगाने में कामयाब रहे और इसके साथ ही इलाके में एसटीपीएफ की भी तैनाती कर दी गई है ताकि बाघ आने वाले समय में गांव में प्रवेश न कर सके।
इस तलाशी अभियान के लिए दो हाथी भी लाए गए हैं।
प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) अनिल पटेल ने कहा, बाघ को घने जंगल में प्रवेश कराने के काम में हाथियों की भी मदद ली जाएगी। हमने भारतीय वन्यजीव ट्रस्ट (डब्ल्यूटीआई) से भी समर्थन की मांग की है, लेकिन हमारी योजना बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की नहीं है क्योंकि यह हमला आकस्मिक प्रतीत होता है। बाघ शायद गन्ने के खेत से होकर एक जंगल से दूसरे जंगल की ओर जा रहा था। गांव ने भी अपने क्षेत्र का विस्तार किया है, जिसके चलते लोगों ने पुराने गलियारे के आसपास भी झोपड़ियां बना ली हैं।
डीएफओ ने कहा कि बचाव दल और एसटीपीएफ अगले कुछ दिनों तक गांव में रहेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोगों पर और हमले नहीं हो रहे हैं। विभाग की ओर से जंगल के किनारे एक खाई खोदने का प्रस्ताव रखा गया है ताकि लोगों को वन क्षेत्र में घुसने से रोका जा सके और जंगली जानवर भी दूर रहे। इस काम के शुरू होने की उम्मीद 15 दिनों के भीतर की जा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि बाघ के हमले से घायल हुए तीन लोगों में से दो खतरे से बाहर हैं, जबकि तीसरे आदमी राम निवास की हालत अभी भी नाजुक है।
डीएफओ ने कहा, जारी निर्देशानुसार विभाग द्वारा पीड़ितों के परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।
चेदिपुर गांव दुधवा टाइगर रिजर्व (डीटीआर) के एक बफर जोन, मेलानी रेंज के करीब है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत-चीन विवाद: सोनिया ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- सरकार की गलत नीतियों के कारण संकट में देश
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत-चीन टकराव एक पूर्ण संकट : सोनिया गांधी
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र में नड्डा की रैली के जरिए भाजपा की संगठनात्मक ताकत दिखाने की कवायद
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली के राउस एवेन्यू कोर्ट में महिला से दुष्कर्म