बंगाल के पूर्व मंत्री अबनी जोरदार का निधन
कोलकाता, 12 जून (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री और तृणमूल कांग्रेस से दो बार के विधायक अबनी मोहन जोरदार का शुक्रवार तड़के साल्ट लेक स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह 79 साल के थे।
भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी जोरदार, ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए और 2011 के विधानसभा चुनाव में कृष्णानगर उत्तर विधानसभा सीट से पहली बार निर्वाचित हुए।
जोरदार को ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार में बगैर किसी विभाग का मंत्री भी बनाया गया।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि वह लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे और उनका डायलिसिस भी चल रहा था।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, पाटी सहयोग, पूर्व मंत्री और कृष्णानगर से दो बार के विधायक अबनी मोहन जोरदार के निधन से बहुत दुख हुआ। आईपीएस, सरकार और पार्टी हर जगह उन्होंने अच्छा काम किया। उनके परिवार और मित्रों के प्रति शोक संवेदना।
Created On :   12 Jun 2020 6:30 PM IST