पूर्व आईएएस अधिकारी संतोष बाबू कमल हासन की पार्टी में हुए शामिल

Former IAS officer Santosh Babu joins Kamal Haasans party
पूर्व आईएएस अधिकारी संतोष बाबू कमल हासन की पार्टी में हुए शामिल
पूर्व आईएएस अधिकारी संतोष बाबू कमल हासन की पार्टी में हुए शामिल
हाईलाइट
  • पूर्व आईएएस अधिकारी संतोष बाबू कमल हासन की पार्टी में हुए शामिल

चेन्नई, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। पूर्व आईएएस अधिकारी संतोष बाबू मंगलवार को अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मैय्यम (एमएनएम) में शामिल हो गए। बाबू को पार्टी का जनरल सेक्रेटरी-हेडक्वार्टर बनाया गया है।

कमल हासन ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि संतोष बाबू, जिन्होंने तमिलनाडु सरकार की सेवा करने के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी, पार्टी की सूचना प्रौद्योगिकी, डेटा, रिसर्च और अन्य मामलों को देखेंगे।

बाबू ने कहा कि वह आईटी-इनेबल्ड प्रिडिक्टिव गवर्नेस को देख रहे हैं जो दस्तावेजों के लिए आवेदन करने को लेकर सरकारी कार्यालयों में लोगों के जाने की जरूरत को कम करेगा।

कमल हासन ने कहा कि वह साल 2021 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में रजनीकांत का समर्थन मांगेंगे। एमएनएम के संस्थापक ने कहा कि अगर रजनीकांत राजनीति में आते हैं तो वह भी चुनाव लड़ेंगे।

वीएवी/एसजीके

Created On :   1 Dec 2020 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story